Zimbabwe vs Ireland, Only Test Day 1 Full Highlights: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ज़िम्बाब्वे ने बनाए 72 रन, यहां देखें पहले दिन का पूरा हाइलाइट्स
Zimbabwe (Photo: X/@ZimCricketv)

Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team, Only Test Video Highlights: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला आज यानी 6 फ़रवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी, इसके बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. यह पहली बार होगा जब ज़िम्बाब्वे अपनी सरजमीं पर आयरलैंड की मेजबानी टेस्ट क्रिकेट में करेगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो जुलाई 2023 में बेलफास्ट में हुआ था. उस मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को चार विकेट से हराया था. Zimbabwe vs Ireland, Only Test Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, ज़िम्बाब्वे ने 1 विकेट खोकर बनाए 72 रन; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड

इस एकमात्र टेस्ट में जिम्बाब्वे की अगुवाई क्रेग एर्विन (Craig Ervine) कर रहे हैं. जबकि, आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) के कंधों पर हैं. पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम ने 21 ओवरों में एक विकेट खोकर 72 रन बनाकर लिए हैं.

यहां देखें पहले दिन का पूरा हाइलाइट्स:

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का भी आगाज निराशाजनक रहा और 25 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम अभी भी 188 रन पीछे हैं. जिम्बाब्वे की तरफ से निक वेल्च ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. निक वेल्च के अलावा ताकुदज़्वानाशे कैतानो ने 26 रन बनाए. ताकुदज़्वानाशे कैतानो नाबाद 26 रन और निक वेल्च नाबाद 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वहीं, आयरलैंड की टीम को स्टार गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा एक विकेट अपने नाम किए. अब दूसरे दिन खेलना दिलचस्प होगा की जिम्बाब्वे के बल्लेबाज बड़ा टोटल खड़ा कर पाते हैं या आयरलैंड के गेंदबाज अपना जलवा दिखाएंगे.

आयरलैंड की पहली पारी

इससे पहले एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 31 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. पहली पारी में आयरलैंड की पूरी टीम 56.4 ओवरों में महज 260 रन बनाकर सिमट गई. आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्राइन मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रनों की शानदार पारी खेली.

इस बेहतरीन पारी के दौरान एंडी मैकब्राइन ने 132 गेंदों पर 12 चौके लगाए. एंडी मैकब्राइन के अलावा मार्क अडायर ने 78 रन बनाए. दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को स्टार तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए. ब्लेसिंग मुज़ारबानी के अलावा रिचर्ड नगारवा ने दो विकेट चटकाए.