Zimbabwe vs Afghanistan Test Stats: टेस्ट में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच ऐसा है प्रदर्शन, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
ZIM vs AFG (Photo Credit: X)

Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team Test Stats: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की, वहीं वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने 2- 0 से मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया. अब सभी की की नजरें टेस्ट सीरीज पर है. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan Test Stats: टेस्ट में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ऐसा है प्रदर्शन, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम टेस्ट में 2 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें जिम्बाब्वे ने एक टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को भी एक मैच में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमों के बीच टेस्ट में काटें की टक्कर होती है. जिम्बाब्वे को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जिम्बाब्वे के सीन कॉलिन विलियम्स ने बनाए हैं. सीन विलियम्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की 3 पारियों में 132.00 की औसत और 52.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 264 रन बनाए हैं. इस दौरान विलियम्स ने 2 शतक जड़ा है और 151* रन बेस्ट स्कोर है.

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) - 264

हशमतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान) - 215

इब्राहीम ज़दरान (अफगानिस्तान) - 208

असगर अफगान (अफगानिस्तान) - 191

सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) - 150

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट अफगानिस्तान के रशीद खान ने चटकाए हैं. रशीद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 मैच में 25.00 की औसत और 2.76 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट चटकाए हैं.

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज (विकेट)

रशीद खान (अफगानिस्तान) - 11

आमिर हमज़ा (अफगानिस्तान) - 10

आशीर्वाद मुजरबानी (जिम्बाब्वे) - 8

विक्टर मुन्यारादज़ी न्याउची (जिम्बाब्वे) - 7

रयान पोन्सनबी बर्ल (जिम्बाब्वे) - 4

दोनों टीमों की स्क्वाड

जिम्बाब्वे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, ताकुद्ज़वा चैटैरा, बेन कुरेन, जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, न्याशा मायावो (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा , न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अब्दुल मलिक, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, बहिर शाह, बशीर अहमद, फरीद अहमद, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इस्मत आलम, नवीद जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल , यामीन अहमदजई, जहीर खान, जहीर शहजाद, जिया-उर-रहमान