South Africa vs Pakistan Test Stats: टेस्ट में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ऐसा है प्रदर्शन, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

क्रिकेट Sumit Singh|
Close
Search

South Africa vs Pakistan Test Stats: टेस्ट में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ऐसा है प्रदर्शन, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

क्रिकेट Sumit Singh|
South Africa vs Pakistan Test Stats: टेस्ट में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ऐसा है प्रदर्शन, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
SA vs PAK (Photo: @TheRealPCB/@ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Test Stats: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. टी20 को साउथ अफ्रीका ने 2-0 से जीता, वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 3- 0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. अब सभी की की नजरें टेस्ट सीरीज पर है. यह भी पढें: Australia vs India: रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी पर दिया अपडेट, बोले- मेरा घुटना ठीक है, कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें

साउथ अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने एक जीत की जरुरत 

आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​का हिस्सा है. दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका के 10 मैचों में छह जीत, एक ड्रॉ और तीन हार के साथ 63.33 अंक प्रतिशत है और टीम ​​स्टैंडिंग में शीर्ष पर है. जबकि पाकिस्तान आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में सातवें स्थान पर है और फाइनल की दौड़ से बाहर है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रोटियाज को पाकिस्तान के खिलाफ अपने दो टेस्ट मैचों में से केवल एक जीतने की जरूरत है.

साउथ अफ्रीका में वियान मुल्डर की वापसी 

साउथ अफ्रीका की कप्तानी इस सीरीज में टेम्बा बावुमा कंधो पर है. इसके अलावा ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. जबकि चोटों के बावजूद वियान मुल्डर और केशव महाराज को भी टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान में बाबर आज़म और नसीम शाह की वापसी 

दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई टेस्ट सीरीज़ में उतरेगी क्योंकि वे घरेलू मैदान पर एकदिवसीय द्विपक्षीय सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका (3-0) को हराने वाली पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान की कप्तानी इस सीरीज में शान मसू करेंगे. स्टार पेसर शाहीन अफरीदी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. इसके अलावा बाबर आज़म और नसीम शाह ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद दोनों को बाहर कर दिया गया था. मोहम्मद अब्बास, खुर्रम शहजाद और मीर हमजा को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम टेस्ट में 28 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका ने 28 में से 15 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा मजबूत है. साउथ अफ्रीका को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका के जैक्स हेनरी कैलिस ने बनाए हैं. जैक्स कैलिस ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 मैचों की 33 पारियों में 53.93 की औसत और 46.67 स्ट्राइक रेट के साथ 1564 रन बनाए हैं. इस दौरान जैक्स कैलिस ने 8 अर्धशतक और 6 शतक जड़ा है और 155 रन बेस्ट स्कोर है.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 1564

ग्रीम क्रेग स्मिथ (साउथ अफ्रीका) - 1259

हाशिम मोहम्मद अमला (साउथ अफ्रीका) - 1146

एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) - 1112

यूनुस खान (पाकिस्तान) - 990

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के डेल विलेम स्टेन ने चटकाए हैं. डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैचों में 23.28 की औसत और 3.11 की इकॉनमी के साथ 59 विकेट चटकाए हैं.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज (विकेट)

डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) - 59

शॉन मैकलीन पोलक (साउथ अफ्रीका) - 45

मखाया एनटिनी (साउथ अफ्रीका) - 41

दानिश कनेरिया (पाकिस्तान) - 36

मुश्ताक अहमद (पाकिस्तान) - 29

दोनों टीमों की स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम (विकेट कीपर), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के (विकेट कीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, केशव महाराज, क्वेना मफ़ाका, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर)

पाकिस्तान टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आज़म, हसीबुल्लाह (विकेट कीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहज़ाद, मीर हमज़ा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
0pjjNqU53ytOe+vSnQA2qUIdK1KIa9ahITapSl8rUpjr1qVCNqlSnStWqWvWqWM2qVrfK1a569atgDatYx0rWspr1rGhNq1rXyta2uvWtcI2rXOeKwwQAADs=" alt="LatestLY हिन्दी" title="LatestLY हिन्दी">
About Us | Terms Of Use | Contact Us 
Download ios app Download ios app