Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी(रविवार) को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. वही, आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में जिम्बाब्वे ने 7 बार जीत हासिल की है, जबकि आयरलैंड 8 मुकाबलों में विजयी रहा है. एक मैच बेनतीजा रहा था. क्योकि पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गई थी. यह भी पढ़ें: आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे दूसरे टी20 के मिनी बैटल में इन स्टार खिलाड़ियों के बीच होगी जंग, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी?
ज़िम्बाब्वे ने जीता टॉस
Zimbabwe have won the toss and have opted to field
Zimbabwe (Playing XI): Brian Bennett, Tadiwanashe Marumani(w), Wessly Madhevere, Sikandar Raza(c), Ryan Burl, Tony Munyonga, Tashinga Musekiwa, Wellington Masakadza, Richard Ngarava, Blessing Muzarabani, Trevor Gwandu pic.twitter.com/F1jhGndhBF
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) February 23, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), वेसली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू
आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, नील रॉक, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
Ireland (Playing XI): Paul Stirling(c), Lorcan Tucker(w), Harry Tector, Curtis Campher, Neil Rock, George Dockrell, Gareth Delany, Graham Hume, Craig Young, Joshua Little, Benjamin White
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) February 23, 2025
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड













QuickLY