देश का दूसरा सचिन और विराट साबित हो सकता हैं मुंबई का यह युवा बल्लेबाज, पढ़ें घरेलू क्रिकेट में उनके आकड़ें
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में बुधवार को झारखंड (Jharkhand) के खिलाफ 154 गेदों में 203 रनों की ताबड़तोड़ दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले मुंबई (Mumbai) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने यह कारनामा मात्र 17 वर्ष और 292 दिनों में किया. इस पारी के साथ वह लिस्ट-ए वनडे मैचों में डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

यशस्वी जायसवाल के इस सयंम भरी संतुलित पारी के बाद क्रिकेट फैंस उनको आने वाले समय में देश के लिए होनहार खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं. वहीं देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों में यशस्वी जायसवाल के अंदर भविष्य का सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) का रूप नजर आ रहा है.

यशस्वी जायसवाल ने बुधवार को टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 54 गेदों में 17 चौके और 12 छक्के की मदद से शानदार 203 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए 34.3 ओवर मे आदित्या तारे (Aditya Tare) के साथ 200 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. मुंबई के लिए यशस्वी के अलावा आदित्या तारे ने 78 रनों की पारी खेली. यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन ने मचाया तहलका, मात्र 125 गेदों में जड़ डाली डबल सेंचुरी

मुंबई के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सिद्धेश लाड (Siddhesh Lad) ने 32, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 31 और शिवम दुबे ने नाबाद एक रन बनाए. बता दें कि इस मुकाबले को मुंबई 38 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही.

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने लिस्ट- A क्रिकेट मैच में पांच मैच खेलते हुए पांच इनिंग्स में 504 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार शतक जड़ा है. लिस्ट- A क्रिकेट में यशस्वी के आक्रमकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो अपने पांच मैचों में 20 छक्के और 44 चौके जड़ चुके हैं.