Yashasvi Jaiswal Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. IND vs ZIM 4th T20I 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया की प्लेइंग11 में एंट्री हुई. यशस्वी जायसवाल तीसरे टी20 में पूरे रंग में दिखे. शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने आए यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों पर 36 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दम पर यशस्वी जायसवाल ने इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़े दिया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में यशस्वी जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े थे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 2 छक्कों और 4 चौके की मदद से 36 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल एक खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए. इन 36 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल ने इस साल 9 मैचों में 848 रन पूरे किए और रोहित शर्मा को पीछे कर दिया हैं. रोहित शर्मा ने 833 रन बनाए थे.
बाबर आजम को भी पछाड़ा
इस सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम ने इस साल 25 पारियों में 709 रन बनाए हैं.
2-1 से सीरीज में आगे टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया ने पहला मैच गंवाया था, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में बेहतरीन वापसी करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला कल शाम साढ़े चार बजे से हरारे में खेला जाएगा.