Yashasvi Jaiswal Milestone: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये अनोखा रिकॉर्ड, साल 2021 में 'हिटमैन' ने बनाया था खास कीर्तिमान; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
यशस्वी जयसवाल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए.

इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा हैं. यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी की वजह से टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच सकी. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली. ICC Under19 World Cup 2024: लगातार 5वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाया भारत, इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का सफर

पहले दिन का खेल खत्म होने के दौरान टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले के पहले दिन 179 रन बनाए. इस पारी के साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने कप्तान रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं. यह अनोखा रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2021 में बनाया था.

इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट हो या टी20 अपने नाम हिसाब से काफी तेज बल्लेबाजी करते हैं. ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. जहां 'हिटमैन' ने टेस्ट मैच के पहले दिन 161 रन बनाए थे. अब यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाकर रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

साल 2011 के बाद से टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे बड़ा पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

यशस्वी जायसवाल - नाबाद 179 रन (साल 2024 बनाम इंग्लैंड)

रोहित शर्मा - 161 रन (साल 2021 बनाम इंग्लैंड)

विराट कोहली - नाबाद 156 रन (साल 2017 बनाम श्रीलंका)

मुरली विजय - 155 रन (साल 2017 बनाम श्रीलंका)

शतक के साथ पूरे किए 1 हजार रन

इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से 95 रन बनाए थे, जहां यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 15 रनों की पारी खेली थी. वहीं इसके बाद यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट मैच में भी अपने उसी फॉर्म को जारी रखने में सफल रहे. यशस्वी जायसवाल अपने इस शतक के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे करने में भी सफल रहे.

वहीं, यशस्वी जायसवाल 23 साल की उम्र पूरी करने से पहले टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए घर और विदेश में शतक लगाने वाले अब तक महज चौथे बल्लेबाज हैं. मुकाबले के दूसरे दिन का खेल जारी हैं. यशस्वी जायसवाल 209 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस शानदार पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 19 चौके और सात बड़े छक्के जड़ें हैं.