ICC Under19 World Cup 2024: लगातार 5वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाया भारत, इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का सफर
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने अपने आखिरी आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under19 World Cup 2024) के सुपर-6 राउंड मुकाबले में नेपाल (Nepal) को हरा दिया है. टीम इंडिया ने 132 रनों से बड़ी जीत हासिल की हैं. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उदय सहारन (Uday Saharan) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने पहले सुपर-6 राउंड मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 214 रनों से रौंदा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लगातार 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम; सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर सके ऐसा कारनामा

अब तक कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का सफर

अब टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी. अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है. अब तक टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के अलावा आयरलैंड, अमेरिका. न्यूजीलैंड और नेपाल को हराया है. लिहाजा, टीम इंडिया को सेमीफाइनल में रोकना साउथ अफ्रीका के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने शानदार खेल का नजारा दिखाया है.

टीम इंडिया ने इन टीमों को हराया

बता दें कि टीम इंडिया के इस टूर्नामेंट के सफर पर नजर डालें तो उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत की. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 84 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के सामने आयरलैंड की चुनौती थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 201 रनों से हराया. वहीं, टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में यूएसए को 201 रनों से रौंदा.

इसके बाद टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम थी, लेकिन टीम इंडिया ने फिर आसानी से मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 214 रनों हराया. इस तरह टीम इंडिया ने लगातार 3 मुकाबलों में 200 रनों से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं, 2 फरवरी को टीम इंडिया ने नेपाल को 132 रनों से रौंदा. बहरहाल, अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी की टीम से टकराएगी. टीम इंडिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.