मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन और पारी से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा चरण शुरू हो गया हैं. इस बार भी सभी टीमों को 6-6 सीरीज खेलनी है, जिसमें सभी टीमें 3 सीरीज अपने घर पर और 3 विदेश में खेलने वाली हैं. ICC World Test Championship: डब्ल्यूटीसी में ये धुरंधर मचा रहे है सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गई हैं. इंग्लैंड ने अपने नंबर पर कब्जा कर लिया हैं. टीम इंडिया के पास अगले टेस्ट में पहले नंबर पर दोबारा आने का सुनहरा मौका हैं.
टीम | सीरीज | मैच | जीत | हार | ड्रॉ/टाई | पॉइंट्स | अंक प्रतिशत |
इंग्लैंड | 1* | 3 | 1 | 1 | 1 | 14 | 38.88% |
भारत | 1* | 3 | 1 | 1 | 1 | 14 | 38.88% |
पाकिस्तान | 1 | 2 | 1 | 1 | 0 | 12 | 50% |
वेस्टइंडीज | 1 | 2 | 1 | 1 | 0 | 12 | 50% |
इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने प्वॉइंट सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया है. हालांकि टीम की रैंकिंग पहले की तरह पर्सेंटेज के आधार पर ही तय होगी. अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में एक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे. मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे. इसके अलावा स्लो ओवर रेट के लिए टीमों के पॉइंट्स में भी कटौती होगी.
इस बार जीतने वाली टीम के पास जीत प्रतिशत प्वाइंट 100 प्रतिशत होंगे. टाई करने वाली टीम 50 प्रतिशत अंक हासिल कर पाएगी. इसके अलावा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 33.33 प्रतिशत अंक मिलेंगे. इससे पहले हर सीरीज के समान 120 अंक होते थे. लेकिन इस बार आईसीसी ने इस नियम को बदल दिया हैं. अब हर मैच के समान अंक होंगे. टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी.
इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमों ने हिस्सा लिया हैं. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण में इंग्लैंड सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनी.
बता दें इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे.