WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब तक इन बल्लेबाजों ने ही लगाए शतक, 2025 के खिताबी मुकाबले में भी मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करते नजर आएंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: Conference before Test Series:इंग्लैंड दौरे से पहले आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, शुभमन गिल की कप्तानी और गौतम गंभीर की रणनीति पर उठेंगे कई सवाल!

फिट हो चुके कैमरून ग्रीन वापसी के लिए तैयार हैं और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेलने की मंजूरी दे दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि वही 15 सदस्यीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के तीन मैचों के टेस्ट दौरे में भी हिस्सा लेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की भी वापसी हो रही है, जो चोट के कारण घरेलू समर में नहीं खेल पाए थे. एनगिडी कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, डेन पैटर्सन और कॉर्बिन बॉश की तेज गेंदबाजी लाइनअप में शामिल हो गए हैं. केशव महाराज सेनुरान मुथुसामी के साथ स्पिन विभाग संभालेंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक दो फाइनल मुकाबले हो चुके हैं और अब तक फाइनल मुकाबले में महज दो ही बल्लेबाज शतक लगा पाए हैं. इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का नाम शामिल हैं. ये दोनों बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं और उनका फाइनल में खेलना लगभग तय है.

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जड़ा था शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबलें को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीत लिया थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 121 रन और ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का स्कोर बनाया था.

दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर होंगी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल हो चुके हैं और दोनों बार टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का प्रयास करेगी.

इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया था. साउथ अफ्रीका ने अपने मैच जीतकर सबसे पहले फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका हराया था, वहीं भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.