Conference before Test Series:इंग्लैंड दौरे से पहले आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, शुभमन गिल की कप्तानी और गौतम गंभीर की रणनीति पर उठेंगे कई सवाल!
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Conference before Test Series: इंग्लैंड दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, शुभमन गिल-गौतम गंभीर पर होगी सवालों की बौछार! भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास ले चुके हैं. रोहित के स्थान पर शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इंग्लैंड के दौरे से पहले पांच जून को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 7.30 बजे होगी. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के तौर पर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें भारतीय टीम और सीरीज से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा होने जा रही है. दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद इसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए युग की शुरुआत समझा जा रहा है.

इस टेस्ट सीरीज के साथ भारत अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत करेगा. 25 मई को जब टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया गया था, उस समय गौतम गंभीर और शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे. ऐसे में आज उन पर सवालों की बौछार देखी जा सकती है. गौतम गंभीर की कोचिंग में इंग्लैंड दौरे पर जा रही टेस्ट टीम युवा खिलाड़ियों से सजी है. ये गौतम के लिए एक गंभीर चुनौती साबित हो सकती है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: Asian Games 2026: पानी में तैरते ‘फ्लोटिंग विलेज’ में रहेंगे 4600 खिलाड़ी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम प्लान और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल हो सकते हैं. इस दौरान प्लेइंग 11 और नंबर-4 की समस्या को लेकर सवाल किए जा सकते हैं. टेस्ट टीम में रोहित-कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट खोजना भी चुनौती रहने वाला है. इंग्लैंड में अगर जीत चाहिए, तो गेंदबाजों का चलना बेहद जरूरी है. टीम के प्रमुख पेसर मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह भी तीन ही टेस्ट खेल सकेंगे. सिराज की हालिया फॉर्म संतोषजनक नहीं रही है. एक ओर शार्दुल टीम में वापसी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अर्शदीप को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है.