WPL 2025 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में आयुष्मान खुराना बिखेरेंगे अपना जलवा, गायिका मधुबंती बागची भी आएंगी नजर
Ayushmann Khurrana (Photo: Instagram)

WPL 2025 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग 2025 के सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा. जबकि टूर्नामेंट 15 मार्च को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण होगा. जिसमें पांच टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस बार टूर्नामेंट के मैच चार अलग-अलग स्थानों पर होंगे. मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने खिताब को बचाने के लिए प्रयास करेगी. स्मृति मंधाना के नेतृत्व में बेंगलुरु ने पिछले साल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स पर आठ विकेट से हराकर ख़िताब जीता था. इस बीच लीग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि एक बॉलीवुड स्टार और एक प्रसिद्ध संगीतकार इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण होंगे. ऐ में आइए महिला प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह के बारे में जानतें हैं.

यह भी पढें: How To Watch WPL 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू होगा डब्लूपीएल का महाकुंभ; एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल, लाइव स्‍ट्रीमिंग से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

बता दें की तीसरे संस्करण का पहला मुक़ाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 14 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम होगा. आयुष्मान खुराना वडोदरा में स्टेज पर धमाल मचाएंगे. उद्घाटन समारोह वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होगा, जिसमें कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष्मान खुराना शामिल होंगे. अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले आयुष्मान एक दमदार गीत-और-डांस करने करेंगे.

उद्घाटन समारोह में आयुष्मान खुराना बिखेरेंगे अपना जलवा

इसके अलावा आयुष्मान के साथ मंच पर मधुबंती बागची भी शामिल होंगी और तड़का लगाएंगी. जो एक संगीतकार हैं. मधुबंती बागची ने हाल ही में अपने वायरल गाने “आज की रात” से संगीत जगत में तहलका मचा दिया. इसके अलावा कई हिट गाने गायी है.

मधुबंती बागची भी होंगी शामिल

महिला प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन समारोह कहां देखें 

महिला प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन समारोह भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनलों पर देख पायेंगे. इसके अलावा मोबाइल में उद्घाटन समारोह जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्द होगी.