How To Watch WPL 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू होगा डब्लूपीएल का महाकुंभ; एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल, लाइव स्‍ट्रीमिंग से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ
विमेंस प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

Women's Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का महाकुंभ (MahaKumbh) कल यानी 14 फरवरी से शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. इस बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में होगा. इसमें वड़ोदरा (Vadodara), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) शामिल हैं.टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला जाएगा. तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. तीसरे सीजन में ग्रुप स्‍टेज में 20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो नॉकआउट गेम होंगे. WPL 2025 Full Schedule And All Teams Squad: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से होगा शुरू, यहां देखें पूरा कार्यक्रम, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी टीमों की स्क्वाड

इस सीजन कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई में होगा. मुंबई में टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. 14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 20 फरवरी को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा तो वहीं 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे. 2 मार्च को भी कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा और इसके बाद तीन से आठ मार्च तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.

वहीं, मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया यानी सीसीआई में डब्लूपीएल के 2 अहम मुकाबले खेले जाएंगे. मुंबई में एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा, जिसमें एलिमिनेटर मैच जहां 13 मार्च को होगा तो वहीं 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ में पहली बार इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. यूपी वारियर्ज की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने उतरेगी. यूपी वारियर्ज की टीम तीन मैच लखनऊ में खेलेगी.

डब्लूपीएल 2025 टीमें

गुजरात जायंट्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स

यूपी वारियर्स.

डब्लूपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल

वडोदरा - कोटाम्बी स्टेडियम

14 फरवरी: गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे

15 फरवरी: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे

16 फरवरी: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स, शाम 7:30 बजे

17 फरवरी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे

18 फरवरी: गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे

19 फरवरी: यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे

बेंगलुरु - एम ​​चिन्नास्वामी स्टेडियम

21 फरवरी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे

22 फरवरी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स, शाम 7:30 बजे

24 फरवरी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वारियर्स, शाम 7:30 बजे

25 फरवरी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाइंट्स, शाम 7:30 बजे

26 फरवरी: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स, शाम 7:30 बजे

27 फरवरी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स, शाम 7:30 बजे

28 फरवरी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे

1 मार्च: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे

लखनऊ - इकाना क्रिकेट स्टेडियम

3 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, शाम 7:30 बजे

6 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे

7 मार्च: गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे

8 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे

मुंबई - ब्रेबॉर्न स्टेडियम

10 मार्च: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स, शाम 7:30 बजे

11 मार्च: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे

नॉकआउट मैच - ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई

13 मार्च: एलिमिनेटर, शाम 7:30 बजे

15 मार्च: फाइनल, शाम 7:30 बजे.

आगामी डब्लूपीएल सीजन का फॉर्मेट

बता दें कि डब्लूपीएल का आगामी सीजन राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. पांच टीमों में से हर एक टीम राउंड-रॉबिन स्‍टेज के दौरान दो बार अन्य टीमों से टकराएंगी. जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स मिल जाएंगे. अगर कोई मुकाबला रद हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स से संतोष करना पड़ेगा. राउंड-रॉबिन स्‍टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेगी. इसके बाद एलिमिनेटर की विनर टीम फाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगी.

डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में डब्लूपीएल 2025 मुकाबलों का लाइव टेलीकास्‍ट कब और कहां देख सकते हैं?

भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर डब्लूपीएल के तीसरे सीजन के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्‍ट देख सकते हैं. यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे.

भारत में डब्लूपीएल 2025 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत में JioCinema एप और वेबसाइट पर डब्लूपीएल के तीसरे सीजन के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा हमारे वेबसाइट पर भी आपको सभी मैच की लाइव अपडेट ले सकते हैं.