WPL 2024 Auction: कल होगा विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
डब्ल्यूपीएल (Photo Credits: Twitter)

WPL Auction: टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (Tata Women's Premier League) के दूसरे सीजन का ऑक्शन कल यानी 9 दिसंबर को मुंबई (Mumbai) में होगा. इस ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) ने जारी कर दिया है. आगामी ऑक्शन में कुल 165 प्लेयर्स के नाम रजिस्टर किए गए हैं. इस लिस्ट में 104 भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल हैं और और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इस लिस्ट में कुल 56 कैप्ड प्लेयर्स हैं, 109 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

पांच टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट मौजूद हैं. इसमें में से 9 स्पॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं. 50 लाख रुपए बेस प्राइस है, जिसमें 2 खिलाड़ी – डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ – ने शीर्ष ब्रैकेट में स्थान पाने का ऑप्शन चुना है. चार प्लेयर्स 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन की लिस्ट में हैं. WPL 2024 Auction: 9 दिसंबर को होगा विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन, इन 6 विदेशी खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

आगामी विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के लिए वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डींड्रा डॉटिन और आयरलैंड की किम गार्थ को खिलाड़ियों के टॉप लेवल में रखा गया है. इन दोनों खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया गया है. इस बार ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी के पर्स में सबसे ज्यादा रकम बची है. फिलहाल गुजरात जायंट्स के पर्स में 5.95 करोड़ रुपये बचे हैं.

इसके अलावा यूपी वॉरियर्ज के पास 4 करोड़, आरसीबी के पास 3.35 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.25 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 2.1 करोड़ रुपये बचे है. यानी कुल मिलाकर पांच फ्रेंचाइजियों के पास ऑक्शन से पहले 17.65 करोड़ रुपये की राशि बची है.

इस मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स ने कुल मिलाकर 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीज़न अगले साल फरवरी-मार्च में होने की उम्मीद है.

डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन लाइव यहां देखें

टीवी पर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन का लाइव कवरेज स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर प्रसारण के लिए उपलब्ध होगी. इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर डब्ल्यूपीएल 2024 के ऑक्शन का लुफ्त उठा सकते हैं.