WPL 2023: पहली बार डब्लूपीएल में वाइड और नो बॉल के लिए भी लिया जा रहा है रिव्यू, आईपीएल में भी इस बार होगा ये नियम लागू
डब्लूपीएल और आईपीएल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दुनियाभर की टी20 फ्रेंचाइजी लीग में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) पहली ऐसी लीग बन गई है, जिसमें वाइड और नो बॉल के लिए भी रिव्यू का सहारा लिया जा रहा है. इससे पहले अंपायर द्वारा आउट और नॉट आउट देने के मामले में ही खिलाड़ियों को रिव्यू लेने की इजाजत थी. लेकिन रिव्यू की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की गई है. यानी जितने रिव्यू (2 डीआरएस) प्रति पारी पहले मिलते थे उतने ही अभी भी मिलते रहेंगे.

डब्लूपीएल के शुरुआती दो मुकाबलों में इस तरह के मामलों में रिव्यू लेते भी नजर आया है. मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच हुए पहले मुकाबले में मुंबई की गेंदबाज साईका इशाक के लेग साइड पर की गई एक बॉल को अंपायर ने वाइड करार दिया था. यहां मुंबई ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद बल्लेबाज के ग्ल्व्स से टकराते हुए गई थी. WPL 2023 Points Table: ग्रेस हैरिस ने दिलाई यूपी वारियर्स को दिलाई रोमांचक जीत, यहां देखें अंक तालिका

बता दें कि इसी तरह रविवार को खेले गए डब्लूपीएल के दूसरे मुकाबले में भी एक ऐसा ही रिव्यू लिया गया. आरसीबी की गेंदबाज मेगन शट की एक फूल टॉस पर दिल्ली कैपिटल्स की जैमिमा रोड्रिगेज़ ने चौका जड़ा. जैमिमा रोड्रिगेज़ को लगा यह फूल टॉस कमर से ऊपर थी, उन्होंने फौरन रिव्यू लिया हालांकि उनका यह रिव्यू सफल नहीं हो पाया क्योंकि बॉल ट्रेकिंग में गेंद स्टम्प की तरफ नीचे आते हुए नजर आ रही थी.

आईपीएल 2023 में भी लागू होगा यह नियम

31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16 सीजन में भी वाइड और नो बॉल पर रिव्यू लेने का नियम लागू रहेगा. इससे निश्चित तौर पर रोमांचक मुकाबलों में और रोमांच नजर आएगा. क्योंकि अक्सर अंतिम समय में बल्लेबाज को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने से रोकने के लिए गेंदबाज वाइड लेंथ यॉर्कर जैसी गेंदों का इस्तेमाल करते हैं और कई मौकों पर यह निर्णायक साबित होती है.