WPL 2023 Points Table: यूपी वारियर्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में बनाई अपनी जगह, अंक तालिका पर हासिल किया पहला स्थान; देखें ताजा स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) में पहली बार महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आयोजन हो रहा है. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. मेग लैनिंग (Meg Lanning) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi कैपिटल्स) ने 6 मैच जीत और 2 हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में अच्छे नेट रन रेट के साथ अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. वहीं, दो टीमें ऐसी हैं, जिनके लिए लीग में आगे की राह बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. लीग के सभी मुकाबले ख़त्म हो गए हैं.

महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज लीग का आखिरी मुकाबला यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स की टीम 5 विकेट से हरा दिया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. WPL 2023 UPW vs DC, Live Score Update: लीग के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को विकेट से दी करारी शिकस्त, फाइनल में बनाई जगह

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए. यूपी वारियर्स की तरफ से ताहलिया मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 58 रन बनाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऐलिस कैपसी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटकी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महज 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 39 रनों शानदार पारी खेली. यूपी वारियर्स की ओर से शबनीम इस्माइल ने सबसे ज्यादा दो विकेट ली.

पॉइंट्स टेबल

Pos Team PLD Won Lost N/R NRR Pts
1 Delhi Capitals  8 6 2 0 +1.856 12
2 Mumbai Indians 8 6 2 0 +1.711 12
3 UP Warriorz 8 4 4 0 -0.200 8
4 RCB 8 2 6 0 -1.137 4
5 Gujarat Giants 8 2 6 0 -2.220 4

इन मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर की टीम (दिल्ली कैपिटल्स) सीधा फाइनल में प्रवेश कर ली हैं. मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मुकाबला होगा, जिसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी. फाइनल मैच ब्रेबोर्न पर 26 मार्च को खेला जाएगा.