World Test Championship: वर्ल्ड कप के तर्ज पर टेस्ट क्रिकेट को भी रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी (ICC) ने टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) की घोषणा की है. इसकी घोषणा ICC द्वारा सोमवार को किया गया. इस चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज टेस्ट के पहले मैच से शुरू होगा, जो 2021 तक चलेगा. इस चैंपियनशिप के विजेता की घोषणा 2021 में किया जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान क्या है खास-
टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों के जर्सी पर वनडे और T20 क्रिकेट की तरह उनका नाम और नंबर लिखा होगा. टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज टेस्ट के पहले मैच से शुरू होगा. वहीं भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज भी इस चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए शीर्ष की 9 टीमों को आपसी सहमती से चुना गया है. इस टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमें को अपनी प्रतिद्वंदी टीम के साथ छह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलनी होंगी. इनमें से तीन सीरीज घरेलू मैदान पर होगी, जबकि तीन विपक्षी टीम की मैदान पर खेलना होगा. हर सीरीज दो से लेकर पांच तक कितने भी टेस्ट की हो सकती है, लेकिन हर टेस्ट सीरीज पर मिलने वाले अंक एक समान 120 ही रहेंगे. जो अंक दिए जाएंगे वो टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर नहीं होंगे, बल्कि सीरीज के हर मैच के आधार पर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में मिली करारी शिकस्त के बाद मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
जैसे अगर टूर्नामेंट के दौरान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होती है तो पहले टेस्ट में मिली जीत पर 120 का 50% यानि 60 अंक दिए जाएंगे. वहीं अगर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होती है तो पहले मैच की जीत पर 40 अंक, 4 मैचों की सीरीज पर 30 अंक और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली जीत पर 24 अंक दिए जाएंगे. वहीं मैच के टाई या बेनतीजा होने पर दोनों टीमों के बीच 50-50 यानि (आधे-आधे) अंक बांट दिए जाएंगे. मैच के ड्रॉ होने पर भी यही नियम लागु होगा. वहीं मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता टीम की घोषणा-
इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के अंत में जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, वह टीम इंग्लैंड में फाइनल मुकाबला खेलेंगी और उस मुकाबले में जीतने वाली टीम क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट वर्ल्ड कप विजेता बनेगी.