वर्ल्ड कप में मिली करारी शिकस्त के बाद मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
मोहम्मद आमिर (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें कि मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 67 पारियों में 119 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट और 6 बार 4 विकेट हासिल किए था. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 6 विकेट रहा. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो आमिर ने 36 मैचों की 67 पारियों में 751 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला. आमिर का टेस्ट मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन है.

पाकितानी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर वनडे और T20 मैचों में पाकिस्तान के लिए खेलना जारी रखेंगे. आमिर ने एक बयान में कहा, "खेल के ट्रेडिशनल फॉर्मट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. हालांकि, मैंने खेल के इस सबसे बड़े प्रारूप से दूर जाने का फैसला किया है ताकि मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं."

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम के कोच की रेस में हैं ये पूर्व धुरंधर, वर्ल्ड कप जीतने वाला गुरु भी शामिल

बता दें कि मोहम्मद आमिर ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.