World Cup 2023: कुलदीप यादव की 'जादुई' गेंद का शिकार बने जोस बटलर और बाबर आजम, 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' का मिला नाम- Video

भारत की इंग्लैंड पर 100 रन की शानदार जीत ने विश्व कप-2023 में टीम इंडिया का अजेय क्रम जारी रखा. इस दौरान 'चाइनामैन स्पिनर' कुलदीप यादव ने एक ऐसी जादुई गेंद डाली जिसने बल्लेबाज सहित सभी को चौंका दिया.

IND vs ENG, Kuldeep Yadav (Photo Credit: X)

लखनऊ, 30 अक्टूबर: भारत की इंग्लैंड पर 100 रन की शानदार जीत ने विश्व कप-2023 में टीम इंडिया का अजेय क्रम जारी रखा. इस दौरान 'चाइनामैन स्पिनर' कुलदीप यादव ने एक ऐसी जादुई गेंद डाली जिसने बल्लेबाज सहित सभी को चौंका दिया. इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को चलता किया. यह गेंद इतनी खास थी कि इसे 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' भी बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह का स्पेल अविश्वसनीय', गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने की तारीफ

कुलदीप की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा खाई और जब तक इंग्लिश कप्तान इसे समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वो क्लीन बोल्ड हो गए. कुलदीप की इस मैजिकल गेंद की टर्न को देखकर बटलर हक्के-बक्के रह गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो:

बटलर को आउट करने के तरीके की तत्काल तुलना 2019 में मैनचेस्टर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करने वाली गेंद से की जाने लगी. कुलदीप को भी यही लगता है कि आजम और बटलर को आउट करने के लिए फेंकी गई गेंदें लगभग एक जैसी ही थी.

मैच के बाद कुलदीप ने कहा, "दोनों गेंदें अच्छी थी और लगभग एक जैसी थी। गुणवत्ता महत्वपूर्ण है और खिलाड़ियों की गुणवत्ता भी बहुत महत्वपूर्ण है. वे दोनो बहुत महत्वपूर्ण विकेट थे और दोनों बार टीम जीती यह बेहद खास है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

IND vs ENG T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतना विकेट लेते ही इस मामले में बन जाएंगे नंबर वन खिलाड़ी

Suryakumar Yadav Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में सुर्यकुमार यादव के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, रोहित शर्मा के बाद यह खास कारनामा करने वाले बन सकते हैं दूसरे भारतीय

India Likely Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करेंगे यशस्वी जायसवाल? यहां देखें टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

\