Women’s T20 World Cup 2023 IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर के पास इंग्लैंड की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सारा टेलर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, देखें आंकड़ें
हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women's Cricket) के लिए आज काफी बड़ा दिन है. साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट के फाइनल तक जाने के लिए अहम होगा, लेकिन इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी निशाने पर हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका खुद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास हैं. How to Download Hotstar & Watch IND W vs AUS W T20 World Cup Live: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, यहां जानें मैच Disney+ Hotstar पर कैसे देखें लाइव

सारा टेलर का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं हरमनप्रीत कौर

कप्तान हरमनप्रीत कौर से बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी. हालांकि हरमनप्रीत की बल्लेबाजी के नजरिए से ये टूर्नामेंट भले ही शानदार नहीं रहा हो, लेकिन सब जानते हैं कि हरमनप्रीत कौर के पास बड़ी पारी खेलने की पूरी क्षमता है. ऐसे में यदि इस मैच या अगले दो मुकाबलों में हरमनप्रीत कौर कुल 161 रन बना देती हैं तो इंग्लैंड की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सारा टेलर को पीछे छोड़ देंगी.

बता दें कि सारा टेलर के नाम टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3166 रन दर्ज हैं, जबकि हरमनप्रीत कौर के नाम 3006 रन दर्ज हैं. फिलहाल हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा रन जड़ने वाली वर्ल्ड की चौथी बल्लेबाज हैं, यदि हरमनप्रीत कौर इतने रन और बना देती हैं तो सारा टेलर को पीछे छोड़ तीसरी बल्लेबाज बन जाएंगी. लेकिन, ये काम इतना आसान नहीं होगा.

हाल ही बनाया है ये बाद रिकॉर्ड

हाल ही में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो बड़े रिकॉर्ड बनाई हैं. हरमनप्रीत 150 टी 20 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. इसी के साथ कौर ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया हैं. वह 3 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय ​क्रिकेटर भी बन गई हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में क्या कारनामा करती हैं.