
WMPL 2025: विमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में लड़कियों को मिला शानदार प्लेटफॉर्म : स्मृति मंधाना . विमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (WMPL) की शुरुआत पांच जून से होने जा रही है. सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें रत्नागिरी जेट्स, रायगढ़ रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स और पुष्प सोलापुर शामिल हैं. विमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का आयोजन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है. भारत की स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना रत्नागिरी जेट्स की कप्तानी कर रही हैं. मंगलवार को पुणे के केसरी वाड़ा में टीम की जर्सी लॉन्च की गई. इस मौके पर स्मृति मंधाना ने लीग की तारीफ करते हुए कहा, "ये विमेंस क्रिकेट के लिए शानदार है. विमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग महाराष्ट्र की लड़कियों को प्लेटफॉर्म देती है. इस लीग का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी है.
रत्नागिरी जेट्स का हिस्सा बनकर खुशी है. उम्मीद है कि ये सीजन अपने लिए शानदार होगा." एमपीएल के तीसरे सीजन की शुरुआत के साथ ही सभी की निगाहें पहले दो सीजन की विजेता रत्नागिरी जेट्स (पुरुष टीम) पर टिकी होंगी. स्मृति मंधाना का लक्ष्य डब्लूएमपीएल के पहले सीजन में रत्नागिरी जेट्स की विरासत को आगे बढ़ाना है. एक तरफ फ्रेंचाइजी पुरुष क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी, तो दूसरी तरफ महिला टीम सफलता के एक नए युग की शुरुआत करेगी। दोनों टीमें पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने एमपीएल अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब तक इन बल्लेबाजों ने ही लगाए शतक, 2025 के खिताबी मुकाबले में भी मिल सकता है मौका
पुरुष टीम 4 जून को ईगल नासिक टाइटंस का सामना करेगी, जबकि महिला टीम अगले दिन रायगढ़ रॉयल्स से भिड़ेगी. जमीनी स्तर के क्रिकेट विकास के लिए रत्नागिरी जेट्स ने महाराष्ट्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रतिभा पोषण में लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट किया है, जिसमें महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने पर खास ध्यान दिया गया है. रत्नागिरी जेट्स की टीम: स्मृति मंधाना, गौतमी नाइक, ज्ञानंदा निकम, अनुश्री स्वामी, साक्षी कनाड़ी, शिवाली शिंदे, तेजस्विनी बटवाल, रसिका शिंदे, चार्मी गवई, भटकी मिराजकर, प्रियंका घोडके, श्रुति महाबलेश्वरकर, प्रेरणा सावंत, तेजश्री नानावरे, निधि शंभवानी, ज्ञानेश्वरी पाटिल, संजना वाघमोडे, ग्रिशा कटारिया, भूमि फाल्के, श्रुति भोईर, समिधा चौगुले, जान्हवी बोकाडे, नंदिनी सोनावणे, प्रिया कोकरे.