Virat Kohli To Play County? विराट कोहली द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि यह महान बल्लेबाज इस साल इंग्लैंड की धरती पर एक बार फिर बल्ले का जादू बिखेर सकते हैं. ब्रिटेन के प्रतिष्ठित अख़बार The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लिश काउंटी क्लब मिडलसेक्स (Middlesex) ने कोहली को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के लिए आमंत्रित करने में रुचि दिखाई है. मिडलसेक्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एलन कोलमैन ने द गार्जियन से बातचीत में कहा, “विराट कोहली इस पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं, तो जाहिर है कि हम उनके साथ बातचीत करने में रुचि रखते हैं,” यह बयान सामने आते ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर उठा सवाल, आश्वासन मिलने के बावजूद अंदरूनी राजनीति के चलते कप्तानी में कमबैक की उम्मीदें टूटीं- रिपोर्ट
हालांकि कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड की घरेलू प्रतियोगिताओं में उनके खेलने की संभावना अब भी जिंदा है अगर सभी पक्षों के बीच सहमति बनती है, तो कोहली काउंटी चैंपियनशिप या फिर इंग्लैंड की घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता Metro Bank Cup में हिस्सा ले सकते हैं.
बीसीसीआई की बाधा, T20 लीग में नहीं खेल सकते कोहली
हालांकि, विराट कोहली वर्तमान में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के केंद्रीय अनुबंध में हैं, इसलिए वे The Hundred और T20 Blast जैसी विदेशी T20 लीगों में हिस्सा नहीं ले सकते. बीसीसीआई की नीति के अनुसार कोई भी अनुबंधित भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीगों में भाग नहीं ले सकता.
लॉर्ड्स पर अगस्त और सितंबर में मैच, कोहली के खेलने की संभावना
मिडलसेक्स क्लब इस समय काउंटी चैंपियनशिप में डिवीजन वन में प्रमोशन की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि क्लब की गर्मी के महीनों के दौरान लॉर्ड्स में कोई चैंपियनशिप मुकाबला नहीं है. हालांकि अगस्त में Metro Bank Cup का एक मैच लॉर्ड्स में होना है, और फिर सितंबर में मिडलसेक्स का डर्बीशायर और ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ मुकाबला इसी ऐतिहासिक मैदान पर प्रस्तावित है. क्लब को उम्मीद है कि कोहली इनमें से किसी मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
कोहली-विलियमसन की जोड़ी देख सकते हैं फैंस?
अगर मिडलसेक्स विराट कोहली को अपने अंतिम चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए अनुबंधित करने में सफल रहता है, तो यह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ एक और मुकाबले का मंच बन सकता है. मिडलसेक्स को ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर के खिलाफ मुकाबला खेलना है. दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी मिडलसेक्स से जुड़े हुए हैं, ऐसे में कोहली-विलियमसन की जोड़ी एक साथ बल्लेबाजी करती दिख सकती है. जो किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए बेहद खास अनुभव होगा.
लंदन से जुड़ाव भी बन सकता है कारण
कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का लंदन में घर है, जहां वे अपने दो बच्चों के साथ अक्सर समय बिताते हैं. ऐसे में मिडलसेक्स को एक अल्पकालिक अनुबंध के लिए कोहली को मनाने में यह कारक सहायक हो सकता है. विराट कोहली ने इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई थी. 2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने सरे (Surrey) क्लब के साथ करार भी किया था, लेकिन गर्दन में चोट लगने की वजह से वह उस सीज़न में हिस्सा नहीं ले सके. इसके बावजूद उन्होंने उस दौरे पर शानदार टेस्ट श्रृंखला खेली थी और Wisden Cricketers of the Year में नाम दर्ज कराया था.













QuickLY