IND vs ENG 4th Test 2025, Manchester Weather Forecast: भारत बनाम इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का खेल बिगड़ेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम
एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर(Photo credits: X/@Sahil_Malhotra1)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, Manchester Weather Forecast: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने पहला टेस्ट लीड्स में जीता, इसके बाद लॉर्ड्स में बेहद करीबी मुकाबले भी अपने नाम किया. हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जो भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा मुकाबला होगा. इस मैच में हार का मतलब होगा कि भारत ट्रॉफी गंवा देगा और इंग्लैंड पांच मैचों की यह रोमांचक सीरीज़ अपने नाम कर लेगा. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, अर्शदीप सिंह हुए चोटिल, अंशुल कम्बोज को किया गया टीम में शामिल; रिपोर्ट्स

टीम इंडिया को मैनचेस्टर में वापसी के लिए कई क्षेत्रों खासकर बल्लेबाज़ी और फील्डिंग में सुधार की जरूरत है. वहीं, इंग्लैंड को भी झटका लगा है क्योंकि ऑफ-स्पिनर शोएब बशीर चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा तीसरे टेस्ट से बाहर रहे तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिन्सन के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है. इस निर्णायक मुकाबले से पहले फैंस अब मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान मौसम के हालात जानने को लेकर भी उत्साहित हैं, ताकि यह पता चल सके कि मौसम खेल को प्रभावित करेगा या नहीं.

मैनचेस्टर का मौसम(Manchester Weather Forecast)

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच से पहले फैंस के लिए चिंता की खबर यह है कि मैच के पहले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है और "स्टॉप-स्टार्ट" स्थिति देखने को मिल सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि तीसरा और चौथा दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे खेल बिना किसी व्यवधान के आगे बढ़ सकता है. पांचवें दिन एक बार फिर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे मैच के अंतिम नतीजे पर असर पड़ सकता है.