PBKS vs KKR, Chandigarh Weather & Pitch Report: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स  TATA IPL 2025 मैच का काल बनेगी बारिश? जानें चंडीगढ़ के मौसम और मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का हाल
महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(Photo credits: X/@rohit_balyan)

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला आज यानी 15 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच मोहाली जिले के न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। यह कोलकाता के लिए इस सीजन का सातवां और पंजाब के लिए छठा मुकाबला है. दोनों टीमों के पास फिलहाल छह-छह अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता पांचवें और पंजाब छठे स्थान पर है. पंजाब किंग्स अपने पिछले मुकाबले में हार से काफी आहत होगी. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने मात्र 18.3 ओवर में 247/2 रन बनाकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया. यह हार पंजाब के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल खड़े करती है. यह भी पढ़ें: Google Win Probability के अनुसार पंजाब किंग्स बनाम नाईट राइडर्स के बीच इस टीम का पलड़ा है भारी, TATA IPL 2025 में आज होना है मुकाबला

दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में करारी शिकस्त दी थी. कोलकाता ने चेन्नई को मात्र 103/9 रनों पर रोक दिया और फिर 10.1 ओवर में 107/2 रन बनाकर मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया. इस जीत ने कोलकाता को आत्मविश्वास से भर दिया है और वे आज के मुकाबले में भी वही जोश बरकरार रखना चाहेंगे.

चंडीगढ़ के मौसम का हाल(Chandigarh Weather Report)

मौसम की बात करें तो चंडीगढ़ में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच की शुरुआत में तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो रात 11 बजे तक घटकर 26 डिग्री तक पहुंच जाएगा. साथ ही, यह एक शाम का मुकाबला है और ओस (Dew) की भूमिका अहम हो सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.

महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Pitch Report)

महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. पिछली कुछ पारियों को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आज भी यहां रनों की बरसात हो सकती है. हालांकि, मैदान के बाउंड्री बड़े हैं, लेकिन पिच की प्रकृति बल्लेबाजी को सपोर्ट कर रही है.