Who Is Farhan Ahmed? कौन हैं युवा क्रिकेटर फरहान अहमद? 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर नॉटिंघमशायर के लिए कारनामा करने वाले बनें पहले खिलाड़ी
Farhan Ahmed(Photo credit: X @VitaltityBlast)

Who Is Farhan Ahmed? क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा उभरकर सामने आया है. फरहान अहमद। 17 साल के इस युवा गेंदबाज ने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए नॉटिंघमशायर की ओर से Vitality Blast 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. लंकाशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. फरहान अहमद इंग्लैंड के उभरते हुए स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं और क्रिकेटिंग टैलेंट इस परिवार में स्पष्ट रूप से मौजूद है. फरहान पहले ही 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने पिछले साल नॉटिंघमशायर की ओर से सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर रिकॉर्ड बनाया था. जानिए कौन हैं मोनांक पटेल? रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान

लंकाशायर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में फरहान ने अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसमें आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक भी शामिल थी. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर ल्यूक वुड, टॉम एस्पिनवॉल और मिशेल स्टैनली को पवेलियन भेजा. इससे पहले उन्होंने लंकाशायर के अहम बल्लेबाज़ क्रिस ग्रीन का भी विकेट लिया था.

Who Is Farhan Ahmed? कौन हैं युवा क्रिकेटर फरहान अहमद?

फरहान अहमद एक प्रतिभाशाली युवा लेग स्पिन गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने केवल 17 साल की उम्र में इंग्लैंड की घरेलू टी20 लीग विटालिटी ब्लास्ट में इतिहास रच दिया. वह नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हैं और हाल ही में लंकाशायर के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेकर चर्चा में आए. फरहान, इंग्लैंड के उभरते हुए स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं. उन्होंने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा, वह नॉटिंघमशायर की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रह चुके हैं. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था, और फिर एक ही मैच में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बने. अब टी20 फॉर्मेट में हैट्रिक के साथ उन्होंने खुद को एक बार फिर साबित कर दिया है.