
West Indies Women Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team T20 Stats: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 का पहला मुकाबला 28 जनवरी को सेंट किट्स (St Kitts) के बैसेटेरे (Basseterre) के वार्नर पार्क (Warner Park) में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई हेले मैथ्यूज़ करेंगी. इसके अलावा कियाना जोसेफ, डींड्रा डॉटिन, शेमाइन कैंपबेल समेत कई स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. जबकि टी20 सीरीज में बांग्लादेश की कमान निगार सुल्ताना के कंधों पर होगी. शर्मिन अख्तर, शोर्ना अख्तर और राबेया खान जैसे खिलाड़ी टीम में हैं.
बता दें की इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई. जिसे वेस्टइंडीज ने 2-1 से अपने किया. अब मेजबान टीम की नजरें टी20 सीरीज पर है. दूसरी ओर, बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. ऐसे मेंआइए जानतें हैं दोनों टीमों के बीच टी20 में कैसा रिकॉर्ड है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम टी20 में 4 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 4 में से चारों टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. इसे इतना पता चलता है वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा मजबूत है. वेस्टइंडीज को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के स्टेफ़नी रोक्सान टेलर हसी ने बनाई हैं. स्टेफ़नी टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की 3 पारियों में 48.00 की औसत और 84.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 96 रन बनाई हैं. इस दौरान स्टेफ़नी टेलर का 40 रन बेस्ट स्कोर है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 बल्लेबाज
स्टेफ़नी टेलर (वेस्टइंडीज) - 96
डींड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज) - 85
हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) - 81
निगार सुल्ताना (बांग्लादेश ) - 68
स्टेसी-ऐन केमिली-ऐन किंग (वेस्टइंडीज) - 40
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के डींड्रा डोटिन ने चटकाई हैं. डींड्रा डोटिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों में 4.42 की औसत और 3.57 की इकॉनमी के साथ 7 विकेट चटकाए हैं.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 गेंदबाज (विकेट)
डींड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज) - 7
करिश्मा रामहरैक (वेस्टइंडीज) - 4
स्टेफ़नी टेलर (वेस्टइंडीज) - 4
ख़दीजा तुल कुबरा (बांग्लादेश) - 4
नाहिदा अख्तर (बांग्लादेश) - 4
दोनों टीमों की स्क्वाड
वेस्टइंडीज महिला टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), कियाना जोसेफ, डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, आलिया एलेने, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, चेरी एन फ्रेजर, जैनिलिया ग्लासगो , मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर
बांग्लादेश महिला टीम: निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातून, शर्मिन अख्तर, ताज नेहर, शोर्ना अख्तर, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, फरिहा त्रिस्ना, फरगना हक, फहिमा खातून, लता मंडल, दिलारा अख्तर, सुल्ताना खातून