![WI W vs BAN W 1st T20 2025 Live Streaming: पहले टी20 में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त WI W vs BAN W 1st T20 2025 Live Streaming: पहले टी20 में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/2-368216424-380x214.jpg)
West Indies Women Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team 1st T20 2025 Live Streaming: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 का पहला मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स के बैसेटेरे के वार्नर पार्क में खेला जाएगा. इससे पहले वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने किया. अब मेजबान टीम की नजरें टी20 सीरीज पर है. टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई हेले मैथ्यूज़ करेंगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. टी20 सीरीज में बांग्लादेश की कमान निगार सुल्ताना के कंधों पर होगी. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मैच को कहां से लाइव देख पाएंगे.
बाग्लादेश महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच पहला टी20 कब खेला जाएगा?
बाग्लादेश महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच पहला टी20 मुकाबला 28 जनवरी मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे ट किट्स के वार्नर पार्क, बैसेटेरे में खेला जाएगा.
बाग्लादेश महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच पहला टी20 मुकाबला कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर बाग्लादेश महिला और वेस्टइंडीज महिला टी20 सीरीज़ का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टी20 मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
वेस्टइंडीज महिला टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), कियाना जोसेफ, डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, आलिया एलेने, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, चेरी एन फ्रेजर, जैनिलिया ग्लासगो , मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर
बांग्लादेश महिला टीम: निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातून, शर्मिन अख्तर, ताज नेहर, शोर्ना अख्तर, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, फरिहा त्रिस्ना, फरगना हक, फहिमा खातून, लता मंडल, दिलारा अख्तर, सुल्ताना खातून