Bangladesh Women's National Cricket Team vs West Indies Women's National Cricket Team ICC Womens World Cup Qualifier 2025 11th Match Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 11वां मैच आज बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड (Lahore City Cricket Association Ground) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम को तीन विकेट से हरा दिया हैं. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की अगुवाई निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) कर रहीं हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के कंधों पर हैं. BAN W vs WI W ICC Womens WC Qualifier 2025 Scorecard: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दिया 228 रन का टारगेट, आलियाह एलीने ने चटकाई चार विकेट
बांग्लादेश महिला बनाम वेस्ट इंडीज महिला के मैच का स्कोरकार्ड
इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद फरगना हक और शर्मिन अख्तर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 130 के पार ले गई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से शर्मिन अख्तर ने सबसे ज्यादा 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शर्मिन अख्तर ने 80 गेंदों पर 10 चौके लगाए. शर्मिन अख्तर के अलावा सलामी बल्लेबाज फरगना हक ने 42 रन बनाए.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को चिनेल हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से आलिया एलेने ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. आलिया एलेने के अलावा अफी फ्लेचर और हेले मैथ्यूज ने दो-दो विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 228 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 26 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. वेस्टइंडीज की टीम ने महज 46 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की तरफ से चिनेल हेनरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान चिनेल हेनरी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. चिनेल हेनरी के अलावा स्टेफनी टेलर ने 36 रन बटोरे.
वहीं, बांग्लादेश की टीम को जन्नतुल फ़र्दुस ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. बांग्लादेश की ओर से मारुफ़ा एक्टर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मारुफ़ा एक्टर के अलावा जन्नतुल फ़िरदुस, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, फाहिमा खातून और रितु मोनी ने एक-एक विकेट चटकाए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश की बल्लेबाजी: 227/9, 50 ओवर (फरगना हक 42 रन, शोभना मोस्तरी 6 रन, शर्मिन अख्तर 67 रन, निगार सुल्ताना 5 रन, रितु मोनी 15 रन, शोर्ना अख्तर 6 रन, फाहिमा खातून 9 रन, नाहिदा अख्तर 25 रन, जन्नतुल फर्दस 4 रन, राबेया खान नाबाद 23 रन और मारुफा अख्तर नाबाद 1 रन.)
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी: (चिनेल हेनरी 1 विकेट, आलिया एलेने 4 विकेट, अफी फ्लेचर 2 विकेट और हेले मैथ्यूज 2 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी: 228/7, 46 ओवर (कियाना जोसेफ 31 रन, जायदा जेम्स 9 रन, शेमाइन कैंपबेल 24 रन, स्टेफनी टेलर 36 रन, हेले मैथ्यूज 33 रन, चिनेले हेनरी नाबाद 51 रन, शबिका गजनबी 20 रन, आलिया एलेने 11 रन और अफी फ्लेचर नाबाद 1 रन)
बांग्लादेश की गेंदबाजी: (जन्नतुल फ़र्दुस 1 विकेट, मारुफ़ा एक्टर 2 विकेट, जन्नतुल फ़िरदुस 1 विकेट, नाहिदा अख्तर 1 विकेट, राबेया खान 1 विकेट, फाहिमा खातून 1 विकेट और रितु मोनी 1 विकेट).













QuickLY