Bangladesh Women's National Cricket Team vs West Indies Women's National Cricket Team Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 11वां मैच आज बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख्तर ने सबसे ज्यादा रन बनाई है. शर्मिन अख्तर ने 80 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौका लगाई. इस अलावा फरगाना होक ने भी 42 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान निगार सुल्ताना सिर्फ 5 रन ही बना पाई.
बांग्लादेश की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं रही. बांग्लादेश महिला टीम का पहले विकेट 16 रन पर गिर गया. सोभना मोस्तरी 6 रन पर चिनेल हेनरी गई. फिर इसके बाद शर्मिन अख्तर और फरगाना होक ने 100 रनों के ऊपर की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 27 ओवर में 130 रन तक पहुंचाई. हालांकि वेस्टइंडीज की आलियाह एलीने ने एक ही ओवर में अश्मिनी मुनिसर और फरगाना होक दोनों आउट कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह भिखर गई. अंत में नाहिदा अख्तर 25 रन का योगदान दी.
वहीं वेस्टइंडीज की ओर से आलियाह एलीने ने शानदार गेंदबाजी की. आलियाह एलीने ने 9 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाई. जबकि कप्तान हेले मैथ्यूज़ और अफ़ी फ्लेचर को 2-2 विकेट मिले. फिलहाल वेस्टइंडीज को अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 228 रनों की जरुरत है. वहीं बांग्लादेश को चौथी जीत हासिल करने के लिए एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.













QuickLY