![West Indies vs South Africa T20I Head To Head: आज तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका का सूफड़ा साफ करने उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड West Indies vs South Africa T20I Head To Head: आज तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका का सूफड़ा साफ करने उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/08/West-Indies-vs-South-Africa-1-380x214.jpg)
West Indies Cricket Team vs South Africa National Cricket Team T20I Head To Head: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान टीम शुरुआत दोनों टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. जबकि दूसरे टी20 में स्कोर को डिफेंड करते हुए मेहमान टीम को 30 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया. ऐसे में तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका को 3-0 सूफड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में मेहमान टीम की तीसरे टी20 मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: USA vs Canada Cricket T20I Head To Head: आज अमेरिका और कनाडा के बीच रोमांचक टी20 मुकाबला, किसका पलड़ा भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 9 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि पांच मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हैं. इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्करो 128 रन रहा है. त्रिनिदाद की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं. जबकि वेस्टइंडीज ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 7 टी20 मुकाबलों में हराया है और 6 टी20 मैच में हार का सामना किया है.
दोनों टीमों की स्क्वाड
वेस्टइंडीज टीम: एलिक अथानाज़, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोटी, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, शिमरॉन हेटमायर, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स
दक्षिण अफ्रीका टीम: रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन, डोनोवन फरेरा, पैट्रिक क्रूगर, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, वियान मुल्डर, लिजाद विलियम्स, जेसन स्मिथ