West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 5th T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांचवां टी20 मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया (St Lucia) के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेला जाएगा. चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. अब सीरीज के आखिरी और पांचवें टी20 मुकाबला में वेस्टइंडीज की नजरें जीत दर्ज करने पर होगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम पांचवें टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल के कंधो पर है. जबकि इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Australia vs Pakistan 3rd T20I 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच 18 नवंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 1:30 बजे सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पांचवें टी20 मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों के बीच स्क्वाड
इंग्लैंड की टीम: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), विल जैक्स, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जॉन टर्नर, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, माइकल-काइल पेपर, जॉर्डन कॉक्स, जाफर चौहान, आदिल राशिद
वेस्टइंडीज की टीम: एविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, ओबेद मैककॉय, शमर स्प्रिंगर, रोमारियो शेफर्ड, टेरेंस हिंड्स, ब्रैंडन किंग