West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 4 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला का चौथे दिनका खेल आज यांनी 3 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए हैं. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 211 रनों की बढ़त भी बना ली है. बांग्लादेश की ओर से जकर अली 49 गेंदों में 29 रन और तैजुल इस्लाम 22 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा शादमान इस्लाम 86 रन, शहादत हुसैन दीपू 28 रन, कप्तान मेहदी हसन मिराज 42 और लिटन दास 25 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं वेस्टइंडीज ने ओर से दूसरी पारी में अब तक शमर जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. जबकि जेडन सील्स, अल्ज़ारी जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स को 1-1 विकेट मिला. यह भी पढें: Afghanistan vs Nepal ACC Under 19 Asia Cup 2024 Live Streaming: आज अफगानिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
बता दें की तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 146 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा कीसी कार्टी ने 40 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 39 रन, मिकाइल लुइस 12 रन, कावेम हॉज 3 रन, एलिक अथानाज़े 2 रन, जस्टिन ग्रीव्स 2 रन और जोशुआ दा सिल्वा 5 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा नाहिद राणा ने 5 विकेट चटकाए. जबकि हसन महमूद ने 2 विकेट को झटके. इसके अलावा तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला के चौथे दिन का खेल आज यानी 3 दिसंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स, शमर जोसेफ
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, शहादत हुसैन दीपू, मोमिनुल हक, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा