
Ireland National Cricket Team vs West Indies Cricket Team Match Scorecard: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जून(रविवार) को उत्तरी आयरलैंड (Northern Ireland) के ब्रेडी क्रिकेट क्लब, ब्रेडी (Bready Cricket Club, Bready) में खेला गया. तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 62 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 256 रन बनाए, जो इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर रहा। टीम की ओर से ओपनर एविन लुईस ने 44 गेंदों में 91 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. कप्तान शाई होप ने 27 गेंदों पर 51 रन बनाए जबकि कीसी कार्टी ने अंत तक नाबाद 49 रन (22 गेंद) की तेज़ पारी खेली. इन शानदार प्रदर्शनों के दम पर वेस्टइंडीज़ ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. इस दिन से शुरू होने जा रहा हैं श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज, यहां देखें स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल
आयरलैंड की गेंदबाज़ी इस मुकाबले में कमजोर दिखी। मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए. मार्क अडायर और बेंजामिन व्हाइट ने क्रमशः 52 और 50 रन लुटाए. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक खुलकर रन बनाए और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक खेले. आयरलैंड को शुरुआत से ही दबाव में ला दिया गया और कैरेबियाई टीम ने पूरी तरह से मैच पर नियंत्रण बनाए रखा.
257 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम की शुरुआत औसत रही. रॉस अडायर ने 36 गेंदों में 48 रन बनाए जबकि हैरी टेक्टर ने 38 रनों की पारी खेली, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के चलते टीम कभी भी रन चेज़ में टिक नहीं सकी. वेस्टइंडीज़ की ओर से अकील होसीन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. जेसन होल्डर को भी 2 सफलता मिली. अंत में आयरलैंड 20 ओवर में 194/7 रन ही बना सका और मुकाबला 62 रनों से हार गया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज़ ने पूरी सीरीज में दबदबा बनाए रखते हुए क्लीन स्वीप किया.