Duleep Trophy 2025 Full Squads: बेंगलुरु में 28 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक खेले जाने वाले प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ज़ोनल टीमों की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट भारत के उभरते और अनुभवी घरेलू क्रिकेटरों के लिए एक अहम मंच है, जिसमें नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट ज़ोन की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. अब तक वेस्ट ज़ोन, ईस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन की टीमें घोषित की जा चुकी हैं, जिनमें कुछ नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ कई युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है. BCCI ने जारी किया भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के आगामी सीजन का फुल शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी, SMAT समेत अन्य टूर्नामेंट
वेस्ट ज़ोन की कमान शार्दुल ठाकुर के हाथों में
मुंबई के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को वेस्ट ज़ोन का कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, स्टाइलिश बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, और रन मशीन सरफराज़ खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस बार अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि वेस्ट ज़ोन इस बार युवाओं और फॉर्म को प्राथमिकता दे रहा है.
वेस्ट ज़ोन टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला
ईस्ट ज़ोन की अगुवाई करेंगे ईशान किशन, मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में
ईस्ट ज़ोन की कमान इस बार झारखंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन को सौंपी गई है, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन उपकप्तान होंगे. टीम में मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे भारत के टेस्ट गेंदबाज़ शामिल हैं. इसके अलावा, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है, जो काफी चर्चा में हैं.
ईस्ट ज़ोन टीम: ईशान किशन (कप्तान)(विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वस्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
साउथ ज़ोन की कप्तानी तिलक वर्मा के हाथों में, चार केरल खिलाड़ियों को मिली जगह
दक्षिण ज़ोन की टीम की कप्तानी एन. तिलक वर्मा को सौंपी गई है जबकि मोहम्मद अज़हरुद्दीन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. इस टीम में देवदत्त पडिक्कल, नारायण जगदीशन, और आर. साई किशोर जैसे घरेलू स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में केरल के चार खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जो उनके रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है,
साउथ ज़ोन टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान), तनमय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीशन, टी विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, वैषक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुर्जपनीत सिंह, स्नेहल काउठांकर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एपल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख राशिद
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और वेन्यू
दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे और पारंपरिक ज़ोनल फॉर्मेट के तहत टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इस बार साउथ ज़ोन को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला है. दलीप ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक अहम टूर्नामेंट है जो युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चयन के लिए एक बड़ा मंच देता है. वेस्ट, ईस्ट और साउथ ज़ोन की टीमों में इस बार अनुभव और युवा जोश का अच्छा मेल देखने को मिल रहा है.













QuickLY