Welsh Fire-Women Beat Southern Brave-Women: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2024 (The Hundred Womens Competition 2024 ) का 30वां मैच आज साउथर्न ब्रेव महिला (Southern Brave Women) बनाम वेल्श फायर महिला (Welsh Fire Women) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन (Southampton) के द रोज़ बाउल स्टेडियम (The Rose Bowl Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में वेल्श फायर की महिला टीम ने साउथर्न ब्रेव की महिला टीम को नौ विकेट से हरा दिया हैं. The Hundred Women's 2024 Live Streaming In India: आज साउथर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इससे पहले वेल्श फायर की टीम की कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथर्न ब्रेव की टीम का शुरूआत खराब हुआ था. साउथर्न ब्रेव की पूरी टीम 100 गेंदों पर महज 103 रन बनाकर सिमट गई. साउथर्न ब्रेव की तरफ से क्लो ट्रायॉन ने पारी को संभाला और शानदार 55 रन बनाए. वेल्श फायर की ओर से दिग्गज आलराउंडर हेले मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम की. वेल्श फायर की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 104 रनों की दरकार थीं.
Welsh Fire crush Southern Brave to seal their place in the knockouts! 🔥
The defending champions finish the season in last place, with just one win from eight 😬https://t.co/8GX1kFs5SH | #TheHundred pic.twitter.com/T1nOMzOCfX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 14, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की टीम ने महज 74 गेंदों पर एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेल्श फायर की टीम की तरफ से टैमी ब्यूमोंट ने शानदार बल्लेबाजी करती हुई नाबाद 59 रनों की पारी खेली. साउथर्न ब्रेव की ओर से लॉरेन बेल ने एक विकेट अपने नाम किया.