India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने अपने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया था. अब टीम इंडिया अगला मिशन न्यूजीलैंड हैं. सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से टीम का एलान कर दिया गया है. टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ हैं. New Zealand Announce Squad For India Tests: टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल शीर्ष पर बरकरार है. अपने घरेलू सीरीज में इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी. इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में विराट कोहली अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल सके थे. चलिए 'रन मशीन' के न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है 'किंग' कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 21 पारियों में 45.57 की औसत के साथ 866 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 211 रन रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली टेस्ट में 1 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मामले में विराट कोहली से पहले राहुल द्रविड़ (1,659 रन) और सचिन तेंदुलकर (1,595 रन) हैं.
भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 55.70 की औसत के साथ 557 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं. भारत में सभी देशों के खिलाफ विराट कोहली ने कुल 52 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 58.93 की औसत के साथ 4,243 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने नाबाद 254 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 14 शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे.
कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 115 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 195 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत के साथ 8,947 रन बनाए हैं. इस बीच नाबाद 254 रन विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है. विराट कोहली फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड के 18वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. भारत में विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) ने बनाए हैं.
टेस्ट सीरीज के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में 53 रन और बनाते ही अपने करियर के 9 हजार रन पूरे कर लेंगे. इस मामले में विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए हैं. इसके अलावा विराट कोहली 1 शतकीय पारी और खेलते ही टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे.