विराट कोहली की पॉल हैरिस ने की थी जोकर से तुलना, भारतीय कप्तान ने पूछा कौन है वो?
विराट कोहली (Photo Credit-Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल हैरिस ने घरेलू श्रृंखला के दौरान इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद उनके इस फैसले से साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी उनसे काफी खफा हुए थे. बाद में पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपना गुस्सा भारतीय कप्तान विराट कोहली को जोकर बताकर निकाला था. हम आपको बता दें कि अफ्रीकी दौरे पर भारत ने उस टेस्ट श्रृंखला के दौरान सीरीज में तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की थी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उस समय अफ्रीकी खिलाड़ी पॉल हैरिस के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन उन्होंने अपने 30वें जन्मदिन पर अपनी ऐप लॉन्च के इवेंट पर एक प्रशंसक द्वारा इस बारे में सवाल पूछे जानें पर उन्होंने जवाब दिया कि, "मै यह भी नहीं जानता कि पॉल हैरिस कौन है? "यह कब था? क्या यह दक्षिण अफ्रीका के दौरान था? क्या यह तब हुआ जब हम दक्षिण अफ्रीका में थे? पॉल हैरिस, वह कौन है? लगता है वह एक क्रिकेटर है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब से अपने एक खेल प्रशंसक को देश छोड़ने की बात कही है तब से उनका नाम किसी न किसी विवाद में फसता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि उन्होंने बाद में उस मुद्दे पर माफ़ी मांग ली थी, और कहा था की उनकी बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है.