
Indian Premier League 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को दोबारा शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए शेड्यूल के तहत बाकी के मैच कल यानी 17 मई से खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan War) के बीच तनाव के कारण ब्लैकआउट की वजह से 8 मई को धर्मशाला (Dharmsala) में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs SC) का मैच बीच में ही रोक देना पड़ा था. बाकी के मैच भी स्थगित कर दिए गए थे, जिसके बाद नए शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था. अब बीसीसीआई ने जब नए शेड्यूल का ऐलान किया है. इस बीच दो डबल हेडर भी हैं. बीसीसीआई ने मुकाबलों के लिए 6 वेन्यू चुने हैं. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 17 मुकाबले बचे हैं. इस दौरान 13 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं बाकी बचे चार प्लेऑफ्स के मैच हैं. लीग के सभी मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. वहीं प्लेऑफ्स किस मैदान में खेले जाएंगे. इसका ऐलान होना अभी बाकी हैं. KKR vs RCB TATA IPL 2025 Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग के 58वां मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
आईपीएल 2025 में बाकी बचे लीग मैच दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. 17 मई को जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. दोनों टीमों का मुकाबला बेंगलुरु में होगा.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का सामना करेगी.
आरसीबी के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब हैं. आरसीबी ने अब तक इस सीजन कुल 11 मैच खेले हैं, इस दौरान आरसीबी की टीम आठ मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विराट कोहली के पास बल्ले से बड़ा कारनामा करने का मौका होगा, जिसमें वह एकसाथ डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं.
कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंचने का मौका
विराट कोहली का अब तक आईपीएल में लगभग सभी टीमों के खिलाफ जमकर बल्ला बोला है. विराट कोहली चार टीमों के खिलाफ हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो चुके हैं. इसी में एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का भी शामिल है. केकेआर के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 35 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 32 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इसमें वह 40.84 के औसत से कुल 1021 रन बनाने में कामयाब हुए हैं.
इस बीच विराट कोहली के बल्ले एक शतकीय और सात अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं. केकेआर के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली 73 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे. केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं. डेविड वार्नर ने 1093 रन बनाएं हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा के नाम 1083 रन दर्ज हैं.
केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर - 1093 रन
रोहित शर्मा - 1083 रन
विराट कोहली - 1021 रन
शिखर धवन - 907 रन
इस सीजन कुछ ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का फॉर्म अब तक काफी शानदार देखने को मिला है. विराट कोहली ने 11 मैचों में 63.13 के औसत से अब तक 505 रन बनाएं हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. वहीं विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप जीतने का भी शानदार मौका है.
3 जून को होगा आईपीएल का फाइनल
27 मई को लीग स्टेज समाप्त होने के बाद एक दिन आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला जाएगा. इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ का आगाज होगा. लगातार दो दिन यानी 29 और 30 मई को मैच खेले जाएंगे. 3 जून को आईपीएल के 18वें सीजन का नया चैंपियन मिल जाएगा. 3 जून को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने ये तो तय नहीं किया है कि फाइनल किस वेन्यू पर खेला जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल हो सकता हैं. जल्द ही बीसीसीआई फाइनल वेन्यू का ऐलान भी कर सकती हैं.