Virat Kohli Leaves Test Captaincy: विराट कोहली ने अचानक लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला, टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

केपटाउन: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने विदेशों में जीत दर्ज की है. इससे पहले कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. विराट कोहली को 2014 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, जब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ श्रृंखला के बीच में इस पद को छोड़ दिया था. Virat Kohli Left Test Captaincy: क्रिकेटर विराट कोहली ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के पद से दिया इस्तीफा, ट्विटर पर लिखी दिल की बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात शेयर की है. कोहली ने ट्विटर पर लिखा कि मैनें सात साल की मेहनत और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश कीं. मैनें अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और काम में कोई भी कमी नहीं रखी. मैनें हमेशा ही टीम के लिए 120 परसेंट देने की कोशिश की.

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद विराट कोहली ने यह घोषणा की. कोहली की अगुआई में भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और उनकी कप्तानी में ही टीम ने आस्ट्रेलिया में यादगार श्रृंखला जीती. कोहली (33 वर्ष) ने हाल में टी20 कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में उन्हें बीसीसीआई ने वनडे कप्तानी से हटा दिया था.

2014 में बने थे टेस्ट टीम के कप्तान

साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने लगातार चार साल से टीम इंडिया को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाए रखा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली. विराट की कप्तानी में टीम को 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए.