Virat Kohli Milestones: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों के ये बड़े रिकार्ड्स
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. जो भारत के लिए ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा. भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. यह मैच अंक तालिका की शीर्ष स्थिति तय करेगा, लेकिन इसके अलावा भी इस मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. इसकी सबसे बड़ी वजह विराट कोहली हैं, जो इस मैच में उतरते ही एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लेंगे. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम! शुभमन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान; रिपोर्ट्स

300वां वनडे मुकाबला: विराट कोहली अपने 300वें वनडे मुकाबले में उतरने वाले हैं और इस खास क्लब में शामिल होने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर (463), एमएस धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (301) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे बड़े रन-स्कोरर बनने का मौका: विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 52 रन बनाकर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल शिखर धवन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 10 पारियों में 701 रन बनाए हैं. कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में 651 रन बना चुके हैं और यदि वह 52 रन और जोड़ लेते हैं तो इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर: कोहली के पास इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का भी मौका है. उन्होंने अब तक छह बार 50+ का स्कोर बनाया है, जो शिखर धवन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बराबर है. अगर वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक और अर्धशतक जड़ते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

आईसीसी टूर्नामेंट में नया कीर्तिमान बना सकते हैं कोहली: कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 140 रन दूर हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 790 रन बनाए हैं. अगर कोहली न्यूज़ीलैंड और सेमीफाइनल में बड़ी पारियां खेलते हैं, तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो सकता है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 31 वनडे में कोहली ने 1,645 रन बनाए हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं, जिन्होंने 1,750 रन बनाए हैं. कोहली अगर 106 रन और बना लेते हैं तो वे भारत के लिए IND vs NZ ODI में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छू लेंगे.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज़्यादा वनडे शतक: कोहली पहले से ही ब्लैक कैप्स के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा वनडे शतकों के साथ वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग की बराबरी पर हैं, और IND vs NZ CT मैच के दौरान एक और शतक लगाने के साथ ही भारतीय बल्लेबाज़ सात शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन औसत: कोहली का इस टूर्नामेंट में औसत 93 का है, जो 300 से ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज में सबसे ज्यादा है. इस आंकड़े से साफ है कि कोहली की कंसिस्टेंसी चैंपियंस ट्रॉफी में अद्भुत रही है और वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक और रिकॉर्डतोड़ पारी खेल सकते हैं. अगर कोहली इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो यह मैच उनके करियर की एक और यादगार कड़ी जोड़ सकता है.