IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम! शुभमन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान; रिपोर्ट्स
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Photo Credits: X/BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अपने दोनों ग्रुप मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया है. लेकिन अब दुबई से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के अगले मैच में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खबरों की मानें तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के ग्रुप ए मुकाबले में शुभमन गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया जा सकता है, क्योंकि उनकी हैमस्ट्रिंग में हल्की परेशानी बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: चोटिल मोहम्मद शमी होंगे बाहर? न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल कर सकते हैं वनडे में कप्तानी डेब्यू

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के उपकप्तान बनाए गए हैं, इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है, ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए महज औपचारिकता भर रह जाता है. भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 3 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ होगा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को इस मैच में आराम देकर उन्हें बड़े मुकाबले के लिए तरोताजा रखना चाहता है.

बेहतरीन फॉर्म में हैं शुभमन गिल

अगर मौजूदा फॉर्म की बात करें तो शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 147 रन बनाए हैं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की उपयोगी पारी शामिल है. कप्तानी के मामले में भी गिल का अनुभव अच्छा रहा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी, जिसमें उनकी टीम ने 12 में से पांच मैच जीते थे. इसके अलावा, गिल ने पिछले साल ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जहां उन्होंने पांच में से चार मुकाबलों में जीत दिलाई थी. अब अगर उन्हें वनडे में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलता है, तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.