विराट कोहली 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय बने
विराट कोहली (Photo Credits IANS)

मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian captain Virat Kohli) 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. कोहली ने गुरुवार से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली इससे पहले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) (बतौर कप्तान 49 टेस्ट) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे.

कोहली और गांगुली से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से 2014 तक 60 टेस्ट मैचों में भारत के लिए कप्तानी की थी. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक मयंक अग्रवाल के 108 रन की मदद से तीन विकेट पर 273 रन का स्कोर बना लिया है. यह भी पढ़े: विराट कोहली की कप्तानी में निखरे ये तीन गेंदबाज, विपक्षी बल्लेबाजों को नहीं दिया मैदान में टिकने

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत दर्ज की थी और वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है