India vs Australia: तीसरे वनडे मैच में ऑलराउंडर विजय शंकर ने किया डेब्यू, जानें कप्तान कोहली ने उन्हें क्यों दिया मौका
विजय शंकर (Photo Credit: IANS)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में आज कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बदलाव करते हुए अंबाती रायडू के स्थान पर ऑलराउंडर केदार जाधव को वहीं कुलदीप यादव की जगह पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शमिल किया है. वहीं पिछले मैच में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज के स्थान पर आज विजय शंकर को टीम में शामिल कर पदार्पण का मौका दिया गया है.

बता दें कि युवा ऑलराउंडर विजय शंकर इससे पहले भारतीय टीम के लिए पांच T20 मैच खेल चुके हैं. विजय शंकर की गेंदबाजी की बात करें तो पांच T20 मैच खेलते हुए शंकर ने तीन विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. जिसमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी उनकी 32 रन देकर दो विकेट है. वहीं अगर शंकर के बल्लेबाजी की बात करें तो पांच T20 मैच खेलते हुए शंकर ने एक पारी में 17 रन बनाए हैं. शंकर का T20 मैच में हाई स्कोर भी 17 रन है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: श्रीसंत के नजर में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर है बेहतर बल्लेबाज

भारतीय टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.