रविवार को अंदर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए गत चैंपियन भारत पर तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच के अंतिम क्षणों में बारिश हुई जिसके बाद मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर बांग्लादेश की टीम पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने भारत को 177 रन पर ऑलआउट. जवाब में 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
2020 अंडर 19 विश्व कप का फाइनल दोनों ही टीम की आक्रामकता के लिए भी याद किया जाएगा. इस हाई प्रेशर मैच में दोनों टीम के खिलाडियों के बीच कई बार स्लेजिंग हुई, मगर हद्द तो तब हुई जब मैचजीतने के बाद बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को चिड़ाने लगे. रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश टीम के एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के एक सदस्य को अपशब्द कहे जिसका मकबूल जवाब भारतीय खिलाडियों ने भी दिया. मैदान के बीच दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच टकराव की स्थिति बन गयी. यह पूरा वाकिया कैमरे पर कैद हुआ.
What's so amazing JP? Cant you see how Bangladeshi's are mocking Indians and trying to get physical. Bangladesh might have won the world cup but the spirit of cricket has definitely been put to shame. #IndvsBan #U19WorldCup #U19CWCFinal
— 🕊️🌍 (@IammAtheist) February 9, 2020
बता दें कि बांग्लादेश की टीम पहली बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीती हैं. वहीं, बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार आईसीसी विश्व कप जीतने में कामयाब रहा है. वहीं, भारत का रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया था.