राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, खेल राजनीति में चमक पाएगी किस्मत!
वैभव गहलोत (Photo Credits: Twitter)

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने इस पद के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था और उनका चुना जाना लगभग तय माना जा रहा था. राजनीति में प्रभावी शुरुआत करने में विफल रहे वैभव गहलोत को क्रिकेट प्रशासन में हालांकि खास अनुभव नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में जोधपुर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गजेंद्र सिंह शेखावत से वैभव गहलोत को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले वैभव गहलोत को हाल में राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया था. वैभव गहलोत आरसीए की आयोजन समितियों का हिस्सा रहे हैं लेकिन वह पहली बार पदाधिकारी बने हैं. क्रिकेट राजनीति में उनकी शुरुआत जोधपुर जिला क्रिकेट संघ से करवाई जा रही थी. यह भी पढ़ें- हार के बाद कांग्रेस में घमासान जारी: अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर फोड़ा बेटे की हार का ठीकरा, कहा- जोधपुर से वैभव की हार का जिम्मा लें.

वहां कार्यकारी मंडल को भंग कर तदर्थ समिति भी बनाई गयी लेकिन मामला अदालत में चला गया तो उस योजना को ठंडे बस्ते में डाल वैभव गहलोत को राजसमंद जिला क्रिकेट संघ से आरसीए में लाया जा रहा है.

भाषा इनपुट