हार के बाद कांग्रेस में घमासान जारी: अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर फोड़ा बेटे की हार का ठीकरा, कहा- जोधपुर से वैभव की हार का जिम्मा लें
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Election 2019) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान जारी है. पार्टी में लगातार अंतर्कलह बढ़ता जा रहा है. पार्टी के अंदर की गुटबाजी अब खुल के सामने आ रही है. राजस्थान (Rajasthan) में पार्टी की अंदर की लड़ाई उस वक्त सभी के सामने आ गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुखिया और राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उनके बेटे की हार की जिम्मेदारी लें.

सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अपने बेटे की हार का ठीकरा फोड़ा. हालांकि, सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया है. बता दें कि वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) जोधपुर (Jodhpur) लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव हारे हैं. वैभव गहलोत को बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2.74 लाख वोटों से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा- ब्रिटिश राज जैसे हालात का सामना कर रही है कांग्रेस

मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा - पायलट ने यह कहा था कि वैभव बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे क्योंकि वहां हमारे 6 विधायक हैं और हमारी कैंपेनिंग अच्छी है. ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें वैभव के हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जोधपुर सीट पर पार्टी की हुई हार का पोस्टमार्टम होगा कि आखिर हम जीत दर्ज क्यों नहीं कर सके.

गहलोत ने कहा हम 25 की 25 सीटे हार गए. इसलिए यदि अब कोई कहता है कि सीएम या पीसीसी चीफ को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मेरा तो मानना है कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है. गहलोत ने आगे कहा कि हार की जिम्मेदारी भी सभी को लेनी चाहिेए. गहलोत ने कहा "यदि कोई जीतता है सब श्रैय मांगते है. लेकिन अगर कोई हारता है तो कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता.