UGA-W vs BRA-W, Kwibuka Women's T20 Tournament 2025 Scorecard: युगांडा ने ब्राज़ील को 7 विकेट से हराया, जेनेट मबाबाज़ी चमकीं, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड
युगांडा महिला क्रिकेट टीम(Photo credits: X/@CricketUganda)

Brazil Women's National Cricket Team vs Uganda Women's National Cricket Team Match Scorecard: ब्राज़ील महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम युगांडा महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच क्विबुका महिला टी20 टूर्नामेंट 2025 के 17वां मुकाबला किगाली (रवांडा) के रवांडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. युगांडा महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राज़ील महिला टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. गेंद और बल्ले दोनों से चमक दिखाने वाली युगांडा की ऑलराउंडर जेनेट मबाबाज़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में 21 रन से हराया, लियाम डॉसन रहे जीत के हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी युगांडा महिला टीम ने ब्राज़ील को बांध कर रखा. ब्राज़ील की ओर से कप्तान रोबर्टा मोरेटी एवरी ने सबसे ज्यादा 23 रन (36 गेंद) बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा. निकोल मोन्टेइरो ने 14* रन और लिंडसे बोआस ने 11 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सकीं. युगांडा की गेंदबाज़ी शानदार रही, खासकर जेनेट मबाबाज़ी ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा केविन अमुगे, फियोना कुलूमे, मारिया रिबेइरो और लारा मोइसेस ने भी किफायती गेंदबाज़ी की, जिससे ब्राज़ील की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 80/9 तक ही पहुंच सकी.

ब्राज़ील महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम युगांडा महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

81 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा महिला टीम की शुरुआत संतुलित रही. इमैक्युलेट नकीसुईयी ने नाबाद 34 रन (27 गेंद) की सधी हुई पारी खेली और टीम को बिना किसी दबाव के जीत दिलाई. एस्थर इलोकु ने 13 रन बनाए जबकि जेनेट मबाबाज़ी ने बल्ले से भी योगदान देते हुए 7 रन जोड़े. युगांडा ने यह लक्ष्य मात्र 12.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया. यह जीत उनके लिए नेट रन रेट के लिहाज़ से भी अहम रही, क्योंकि 47 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया गया.