ENG vs WI 1st T20I 2025 Scorecard: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में 21 रन से हराया, लियाम डॉसन रहे जीत के हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला 06 जून को चेस्टर-ले-स्ट्रीट (Chester-le-Street) के रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground) में खेला गया. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत रोमांचक अंदाज में हुई, जहां मेज़बान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 21 रन से मात देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. यह मुकाबला शुक्रवार, 6 जून को रिवरसाइड ग्राउंड (चेस्टर-ले-स्ट्रीट) में खेला गया. इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम डॉसन ने गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी इंग्लैंड महिला टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत ठोस रही. कप्तान जोस बटलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 96 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. बटलर के अलावा युवा बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने भी तेज़तर्रार 38 रन (20 गेंद) की अहम पारी खेली. अंतिम ओवरों में जैकब बेथेल ने 23* रन बनाकर टीम को 188/6 तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज की ओर से रोमारीओ शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज़ को 1-1 सफलता मिली.

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही, जहां सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 23 गेंदों में 39 रनों की तेज़ पारी खेली. लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया. रोस्टन चेज़ (24 रन) और जॉनसन चार्ल्स (18 रन) ने थोड़ी बहुत कोशिश की, लेकिन लियाम डॉसन की फिरकी के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज टिक नहीं सके. डॉसन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए. उनके अलावा जैकब बेथेल ने 2 और मैथ्यू पॉट्स ने भी 2 विकेट झटके. वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 167/9 तक ही पहुंच सकी और 21 रन से मैच गंवा बैठी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.