UAE Women vs Zimbabwe Women 5th T20I 2024 Scorecard: युएई महिला टीम ने जिंबाब्वे को 5 विकेट से हराया, ईशा रोहित ओझा ने खेली कप्तानी पारी, देखें UAE-W बनाम ZIM-W मैच का स्कोरकार्ड
संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: UAE/Twitter)

United Arab Emirates Women National Cricket Team vs Zimbabwe Women National Cricket Team 5th T20I Tri-Series 2024: संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ज़िम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ट्राई-सीरीज का पांचवां मुकाबला  विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें युएई महिला टीम ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया है. जिसमें युएई की कप्तान ईशा रोहित ओझा(84) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है. कविशा एगोडेगे(49) रन की पारी खेलकर पूरी पूरी साथ दी है. युएई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर जीत दर्ज की है. वही, जिम्बाब्वे के लिए लिंडोकुहले माबेरो, केलीज़ एनडलोवु, जोसेफिन नकोमो ने 1-1 विकेट चटकाएं है. यह भी पढ़ें: पांचवे टी20 में संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम ने जीता टॉस, जिंबाब्वे पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे. जिसमें प्रिय बिज़ा 48, मोडेस्टर मुपाचिक्वा 25, चिपो मुगेरी-तिरिपानो 40 रन की पारी खेली थी. वही, युएई के लिए कविशा एगोडागे 2, ईशा रोहित ओझा 1 विकेट झटकें थे.

युएई महिला टीम बनाम जिंबाब्वे महिला टीम टी20 मैच का स्कोरकार्ड

इस जीत के साथ ही UAE ने ट्राई-सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और इस जीत का श्रेय उनकी कप्तान ईशा रोहित ओझा और पूरी टीम को जाता है जिन्होंने एकदूसरे के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया. जिम्बाब्वे महिला टीम की कोशिशें युएई के मजबूत प्रदर्शन के सामने पर्याप्त नहीं रही