U19 Indian Cricket Team: अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक इन कप्तानों ने मचाया कोहराम, टीम इंडिया को बनाया है वर्ल्ड चैंपियन, लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल

सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है. वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान औऱ नेपाल हैं.

आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024) कल से शुरू होने वाला है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन कल यानी 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा लेने वाली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे.

सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है. वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान औऱ नेपाल हैं. IND vs ENG Test Series 2024: टीम इंडिया और इंग्लैंड बीच 25 जनवरी से शुरू हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें इस सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी जानकारी

बता दें कि टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन, पाकिस्तान दो, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

इन कप्तानों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

मोहम्मद कैफ: इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद कैफ का दर्ज हैं. टीम इंडिया ने सबसे पहले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 2000 में जीता था. उस समय टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद कैफ थे. इसके बाद मोहम्मद कैफ काफी समय तक सीनियर टीम का हिस्सा भी थे. मोहम्मद कैफ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे.

विराट कोहली: इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम दर्ज हैं. टीम इंडिया ने साल 2008 में दूसरी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था. इस तरह टीम इंडिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे कप्तान विराट कोहली बने.

उन्मुक्त चंद: इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर उन्मुक्त चंद का नाम आता हैं. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2012 टीम इंडिया ने जीता था. इस समय टीम इंडिया के कप्तान उन्मुक्त चंद थे. उन्मुक्त चंद भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे कप्तान थे.

पृथ्वी शॉ: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम चौथे पायदान पर हैं. साल 2018 में टीम इंडिया एक बार फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इस बार टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ थे. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम की.

यश धुल: यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने. यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\